क्या सच में कोरोना वायरस की दवा मिल गए है |क्या है fabiflu
भारत
में कोविड-19 के उपचार के
लिए पहली बार किसी दवाई को ड्रग कंट्रोलर
अथॉरिटी के द्वारा मैन्युफैक्चरिंग
का अप्रूवल मिल चुका है इस दवाई
का नाम है favipiravir और यह दवाई
किस तरह से काम करती
है क्या इसकी कॉस्ट रहेगी और साथ ही
साथ क्या इसमें रिस्क हो सकते हैं
इन सभी बातो को हम समज
ने की कोसिस करते
है
Glanemark launches coronavirus drug favipiravir at Rs 103 per tablet
ग्लेनमार्क
नाम की एक फार्मास्यूटिकल
कंपनी ने यह जानकारी
दी कि वह भारत
की पहली फार्मा कंपनी बन चुकी है
जिसे ड्रग कंट्रोल
अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
द्वारा अप्रूवल मिल चुका है फेवीपीरविर को बनाने
और बेचने के लिए भारत
में ड्रग कंट्रोल
अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा
मान्यता मिल गए है इस
दवाई की कीमत रहेगी
₹103 प्रति टैबलेट और यह हॉस्पिटल
और साथ-साथ केमिस्ट शॉप पर मिल ने
लगेगी इस दवाई का सामान्य नाम
फाबिफ्लू है दवाई
की दुकान नाम से मिलेगी वह
है और फाबिफ्लू इसका
प्रॉपर नाम होगा ग्लेनमार्क कंपनी जो इसे बना
रही है वह ग्लेनमार्क
फार्मास्यूटिकल कंपनी और यह भारत
की पहली कंपनी है जिसे मैन्युफैक्चरिंग
और मार्केटिंग के लिए दे
दिया गया है
कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल की
वैसे
फेवीपीरविर भी को
अप्रूवल मिलना कोई बहुत हैरानी भरा नहीं है क्योंकि पिछले
दो महीनों से जहां पर
भी दवाइयों को टेस्ट किया
जा रहा है कोविड-19 के
उपचार के लिए याद
रखिए प्राचीन नहीं उपचार के लिए ट्रीटमेंट
के लिए वहां पर प्रवीण प्रवीण
हमेशा तत्पर रहिए रिजल्ट में जो भी कुछ
दवाइयां हमेशा आती है न्यूज़ में फवीपीरवीर
का नाम होता ही था तो
अब यह भारत में
पहली दवाई बन चुकी है
जिसे हमारे ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी ने अप्रूव कर
दिया है कमर्शियल सेल
के लिए यानी दुकानों पर इस को
बेचा जा सकता है
इसे डॉक्टर्स जरुरत
हो जिसे जिसे
उस मरीज को दे सकते
हैं
सभी कोरोनावायरस मामलों में यह काम करेगा ?
क्या
favipiravir/fabi flu हर
प्रकार के कोविड-19 केसेस
में कारगर है उत्तर है नहीं केवल
शुरुआती और उस से
थोड़ा आगे यानी
अगर हलके लक्षण है कोविड-19
के तो यह दवाई
कारगर है जिनको जिन
पेशेंट्स ज्यादा लचन पाए जाते हैं विषेस कर जहां
पर वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़
सकती है ऐसी स्थिति
में है fabi flu कारगर नहीं है लेकिन भारत
में अभी कोविड-19 के उपचार के
लिए कोई भी ड्रग अप्रूव
नहीं हुआ था इसीलिए ड्रग
कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने
इसे फास्ट ट्रैक किया है और ग्लेनमार्क
को परमिशन दी है कि
सौम्य और मध्यम ही
सही कहीं
ना कहीं तो ये कारगर
हैइस लिए ऐसे मान्यता दे दी है
भारत में दवाइयों को अप्रूवल कौन देता है ?
भारत में दवाइयों को अप्रूवल देता है सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन सीडीएससीओ ये अत है डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के अधीन जो हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री के अधीन है
दवा कितने की है
favipiravir की कॉस्ट रहेगी
₹103 प्रति गोली ₹3500 में
एक पैकेट आएगा जिसमें 34 गोली होगी
और यह दुकानों पर
उपलब्ध हो
जाएगी लेकिन आपको इसे खदु से इस्तमाल करना
नहीं है ना
ही दुकान पर जाकर गोली
खरीद कर खा लेनी
है क्योंकि यह केवल डॉक्टर
द्वारा दिया जाने वाली ड्रग है केवल डॉक्टर
जब लिख के दे तब
आपको यह दवाई लेनी
है
क्या आप अपने द्वारा coronavirus का फेबीफ्लू fabi flu ले सकते हैं
इसे खदु से इस्तमाल करना नहीं है ना ही दुकान पर जाकर गोली खरीद कर खा लेनी है क्योंकि यह केवल डॉक्टर द्वारा दिया जाने वाली ड्रग है केवल डॉक्टर जब लिख के दे तब आपको यह दवाई लेनी हैऔर डॉक्टर पेशेंट को पूछे बिना नहीं दे सकते हैं अगर कोई डॉक्टर लिखकर भी देना चाहता है तो उससे पहले उसको पेशेंट को पूछना होगा और उससे रिटर्न में लेना होगा कि मैं तुम्हें fabi flu दे रहा हूं आप लेना चाहते है अगर पेशेंट कहता है हां तो यह दवाई दी जा सकती है
fabi flu coronavirus दवा कितनी प्रभावी है
ग्लेनमार्क कंपनी ने यह कहा है कि डायबिटीज या हार्ट डिजीज ऐसी कंडीशन में अगर कोरोनावायरस का इंफेक्शन होता है तो उन्हें भी दी जा सकती हैग्लेनमार्क के अनुसार, दवा को कोविद -19 रोगी में सह मध्यम स्थिति जैसे मधुमेह और हृदय रोग के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, जिन्हें रोग के हल्के से मध्यम लक्षण होते हैं यह दवाई कारगर सिद्ध नहीं हुई है लेकिन मध्यम से हल्का के केस में यह 4 दिन में असर दिखाना शुरू कर देती है और बॉडी में काफी तेजी से सुधार देखा जाता है अभी कितनी कारगर है इसकी जांच करने के लिए दुनिया भर में कई अध्यन किये जा चुकी हैं और कई अध्ययन चल रही है जो सबसे बड़ी अध्ययनथी वह इसको लेकर हुई थी जापान में 2200 से ज्यादा लोगों पर एक बहुत बड़ा ग्रुप है जिस पर ही अध्ययन करी गई और उस ग्रुप में 88% केस में रखा गया था में 4 दिनों में ही वायरल कम हुआ सिम्टम्स में बहुत सुधार हुआ और इसी के बीच इस पर ज्यादातर लोग fabi flu को कारगर मन रहे हैं रशिया में भी एक और अध्ययन हुआ था चाइना के हॉस्पिटल में भी डॉक्टर ने मार्च महीने में ही से टेस्ट कर लिया था वहां पर भी इसके पॉजिटिव रिजल्ट्स आए थे 20 से 90 साल तक के पेशेंट में सुधार देखा गया था इन अध्ययन में और ग्लेनमार्क कंपनी ने भी इस जापान वाले अध्ययन को सही मन है
क्या अन्य राष्ट्र भी दवा का उपयोग कर रहे हैं ?
क्या हम भारत के
अलावा और भी कोई
देश है जो इस
दवाई को प्रूफ कर
चुका है जिया इटली
और चाइना इसको ऑफिस अली अप्रूव कर चुके हैं
पेशेंट के ट्रीटमेंट के
लिए बांग्लादेश में भी अप्रूवल मिल
चुका है और कमर्शियली
वहां पर लॉन्च हो
चुकी है
favipiravir SARS COV2 को कैसे रोकता है
तो देखिए इस दवाई का मेन मेकैनिज्म आफ एक्शन यह है कि यह वायरस को बड़ा ने रोक देती थी अभी sars 2 में यह देखा जा रहा है कि यह RNA निर्भर polymerase chain को ब्लॉक कर देती है और यह वाला जो RNA पॉलीमर्स है यह कोरोनावायरस को यूज करने में बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है तो यह वायरल जब १ SE 2 नहीं हो पाएगा तो धीरे-धीरे इसकी संख्या शरीर में खत्म होने लगेगी वायरल कम हो जाएगा और बीमारी के लक्षण कम होते जाएंगे
क्या यह पूरी तरह से अभी तक परीक्षण किया गया है coronavirus की medicine का
वह
काफी अच्छे हैं और इसी बेसिस
पर कंट्रोल अथॉरिटी में इन्हें परमिशन दे दी है
लेकिन ग्लेनमार्क को यह बात
भी कही गई है कि
इन्हें
post-marketing के बाद भी ट्रायल्स
करने होंगे यानी की दवाई जब
बाजार में आ जाती है
उसके बाद भी यह रिसर्च
अपना जारी रखते हैं कि इस दवाई
का क्या असर हो रहा है
उन लोगों पर जो इसे
उपयोग कर रहे हैं
तो यह अभी अविरत
प्रक्रिया है हां शुरुआती
जो इसकी सफलता है उसके बुनियादीपर
इसे अनुमोदन मिल गया है लेकिन अभी
तो पूरा प्रोसेस है यह कंप्लीट
नहीं हुआ है बट नॉट
नॉर्मली इसीलिए अनुमोदन दवाइयों को थोड़े जल्दी
मिल गया है
क्या कोई जोखिम है febi flu corona ki medicne में ?
लेकिन
इसे कई लोग गेम
चेंजर की उपाधि दे
रहे हैं इस दवाई को
तो क्या ये गेम चेंजर
है जी हां बिलकुल
गेम चेंजर हो सकती है
क्योंकि दूसरी दवाइयों के कंपैरिजन में
इसके कुछ बेनिफिट्स हैं जैसे कि अगर रंदेसिविर
जिसका काफी जिक्र होता है कि यह
भी एक्टिव है वह इंजेक्शन
के रूप में देनी पड़ती है अब इंजेक्शन
हर व्यक्ति अपने आपको लगा नहीं सकता डॉक्टर की जरूरत है
लेकिन fabi flu टेबलेट के रूप में
उपलब्ध है तो इसे
आसानी से उपयोग किया जा सकता है
भारत में coronavirus कि कौन सी अन्य दवाएं नैदानिक परीक्षणों में हैं
लेकिन
भारत में कुछ और दवाइयां भी
है जो क्लिनिकल ट्रायल्स
की स्टेज पर हैं उनके
बारे में भी आपको बेसिक
नॉलेज होनी चाहिए febi flu के
अलावा एक और दवाई
है जो umifenovir इसे भी ड्रग कंट्रोलर
जनरल ऑफ इंडिया ने
अनुमोदनदे दिया है क्लिनिकल परीक्षण
इसके भी सफल रहे
हैं इसके अलावा और Aibidol ,Mycobacterium
W के परीक्षण चल रहे है |



No comments:
Post a Comment